इतिहास की सबसे महंगी गलतियाँ | Most Expensive Mistakes In History
आज हम बात करेंगे इतिहास में होनी वाली अनसुनी गलतियों के बारे में
अंडे को फ्राई करने वाली बिल्डिंग से लेकर 7000 बिटकॉइन कचरे में फेंकने तक आज आप जानेंगे दुनिया की सबसे महंगी गलतियां टिक टॉक करोड़ों नहीं अरबों रुपयों का नुकसान होगा तो आइए शुरू करते हैं ब्लॉकबस्टर कंपनी डीवीडी और सीडी बेचने की बहुत मशहूर कंपनी वाले ब्लॉकबस्टर कंपनी को एक नहीं दो नहीं बल्कि 3 मर्तबा नेटफ्लिक्स को खरीदने का मौका मिला था जिसको ब्लॉकबस्टर ने ठुकरा दिया नेटफ्लिक्स उस समय डीवीडी रेंट पर दिया करती थी और नेटफ्लिक्स उस समय 37 करोड रुपए में सेल हो रही थी नेटफ्लिक्स को ना खरीद कर ब्लॉकबस्टर को बहुत भारी नुकसान हुआ क्योंकि आज नेटफ्लिक्स की वैल्यू 20 मिलियन डॉलर है जो 1500 रुपए बनते हैं और ब्लॉकबस्टर कंपनी आज कहीं पर नजर नहीं आती
2009 में जब लोग बिटकॉइन पर भरोसा नहीं करते थे उस वक्त यूएस के एक आदमी ने अपने लैपटॉप में 7500 बिटकॉइन खरीद ली है क्योंकि उस समय बिटकॉइन की कीमत बहुत कम थी वह बिटकॉइन उसने लैपटॉप में ही सेव करके रख दिया फिर जब है आपने लैपटॉप बीच रहा था तो उसको लगा कि शायद कभी मेरी बिटकॉइन काम आ जाए 3 साल बाद अपने घर की सफाई करते वक्त वह हार्ड ड्राइव गलती से कचरे में फेंक दिया फिर उस आदमी को तब एहसास हुआ जब बिटकॉइन की कीमत बहुत बढ़ चुकी होती है
One of a kind gutar destroyed मूवी में कई सीना ऐसे थी जो देखने में रियल लगते थे और वह थे भी रियल इस मूवी में जितने भी सीन बनाए गए थे वह बहुत कम बजट में बनाई गई थी और जाया तर सभी सीन रियल होते हैं एक सीन में एक आदमी को दीवाल पर पटक कर गिटार को तोड़ना रहता है और उसने किया भी वैसे लेकिन बाद में पता चला यह एक बहुत ही पुराना गिटार था और उसकी कीमत प्राइस लेस था
कीबोर्ड टाइपिंग करने पर तो हम सब से गलती होती है ऐसे ही गलती टोक्यो एक्सचेंज कंपनी से हो गई उसमें काम करने वाला एक वर्कर से बहुत बड़ी गलती हो गई उस वर्कर ने अपनी एक क्लाइंट की 610000 शेयर्स एक एन के हिसाब से सेल कर दिया और बदकिस्मती से कंपनी ने उसका आर्डर एक्सप भी कर लिया फिर थोड़ी देर बाद वह आदमी अपना सर पकड़ कर बैठ गया इस छोटी सी गलती की वजह से कंपनी को अट्ठारह सौ पचहत्तर करोड़ रुपए का नुकसान हुआ
2013 लंदन में एक बिल्डिंग बनाई गई और यह बिल्डिंग वॉकी टॉकी नाम से मशहूर हुई बिल्डिंग बनाना के बाद पता चला की बिल्डिंग पर जो शीशा लगा हुआ है उस पर जब धूप लगता था तो धूप का 3 गुना ज्यादा गर्म हो जाता था बाद में आसपास जो रहते थे उन लोगों को बहुत तकलीफ होती थी बाद में बिल्डिंग के मालिक को सब की भरपाई करनी पड़ी और बिल्डिंग पर धूप कम करने वाला प्रोडक्ट लगाया गया
फ्रांस रेलवे कंपनी ने 2014 में हाई स्पीड ट्रेन बनवाने का आर्डर दिया जिसमें 1125 अरब रुपए खर्चा हो गए लेकिन ऑर्डर करे वक्त एक ऐसी गलती हो गई जिसका पता तब चला जब ट्रेन पटरी पर आ गई क्योंकि ट्रेन पटरी पर फिट नहीं बैठ रही थी और हर ट्रेन का साइज यही था जो 1300 प्लेटफार्म पर फिट नहीं बैठी जिसकी वजह से 412 करोड रुपए का फटका लग गया
तो दोस्तों यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं
0 टिप्पणियाँ