दुनियाभर के सबसे खतरनाक वाटरस्लाइड Most Dangerous Waterslide Around The World

दुनियाभर के सबसे खतरनाक वाटरस्लाइड Most Dangerous Waterslide Around The World



गर्मियों का मौसम हो और वाटर स्लाइड की बात ना की जाए ऐसा तो हरगिज़ नहीं हो सकता हालांकि करोना का साल गर्मियों की छुट्टियों का सारा मजा किरकिरा कर के रख दिया लेकिन टेंशन लेने की कोई बात नहीं है मैं हूं ना आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हूं कुछ ऐसे वाटर स्लाइड जिसके बारे में जानकारी आप हैरान हो जाएंगे

नंबर 5 leap of faith ~  लीप ऑफ फत का मतलब होता है खुद पर भरोसा करो और कूद जाओ यह अपनी नाम के साथ खूंखार बनाया गया है इस वाटर स्लाइड को और इस पुल में दर्जनों शार्क आपका इंतजार करती हैं हालांकि यह वाटर स्लाइड पूरी तरह से सेफ है लेकिन जब इतनी ऊंचाई से कोई एक पाइप के जरिए सकता है तो अच्छे अच्छों की हवा टाइट हो जाती है एक बार सोच कर देखिए सामने से आप किसी सार्क को देखेंगे तो वह नजारा कितना रोमांचक होगा

नंबर 4 black hole ~ अगर आप अंधेरे से डरते हैं तो ब्लैक होल आपके लिए बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि अपने नाम की तरह यह वाटर स्लाइड अंधेरे से घिरा हुआ है इस वाटर स्लाइड में 225 फीट का रास्ता तय करना पड़ता है आपके सफर को और बेहतर बनाने के लिए इसमें टेक्नोलॉजी लाइट और म्यूजिक का भी प्रयोग किया गया है उसमें इंसान जाने के बाद यही सोचता है कि मैं किसी दूसरे दुनिया में आ गया हूं
 
नंबर 3 the scorepions tale ~ द स्कॉर्पियनस टेल यह देखने पर ही काफी भयानक लगता है पहले तो इसकी लंबाई है 400 फीट यहां से स्लाइड करना 10 मंजिल से कूदने के बराबर है और इस स्लाइड में पूरी तरह कवर हो जाएंगे जब कोई आदमी इसमें से गुजरता है तो उसकी स्पीड इतनी ज्यादा हो जाती है कि 400 फीट सिर्फ 6 सेकंड में ही कवर कर लेता है लेकिन अगर वह इंसान अपने हाथ पैर दिलाएगा तो वह बीच में ही फस जाएगा क्योंकि पाइप ऊपर नीचे होता रहता है

नंबर 2 insano ~ इनसेनो ब्राजील में बनाई गई यह वाटर स्लाइड दुनिया की सबसे खतरनाक स्लाइड में से एक है जो 14 फीट की ऊंची बिल्डिंग के बराबर है और सोने पे सुहागा इस स्लाइड के ऊपर कोई सेफ्टी कवर नहीं दिया गया है बस यही कारण है कि इसे दुनिया का सबसे खतरनाक वाटर स्लाइड कहते हैं इतनी ऊंचाई में पहुंचने के बाद अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं और स्लाइडिंग इतना तेजी में होता है 105 किलोमीटर प्रति घंटा स्पीड से आदमी आता है और वह आदमी काफी देर तक हवा में भी उठा रहता है स्लाइडिंग इतनी तेज होती है कि उस आदमी को सिर्फ 5 सेकंड ही लगते हैं मंजिल तक पहुंचने में इसीलिए इस स्लाइड का नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड मे भी दर्ज है यह स्लाइड कमजोर दिल वालों के लिए तो बिल्कुल भी नहीं है

नंबर 1 verruckt ~ विरक्त यूएस में बनाई गई यह स्लाइड दिल दहला देगा इस वाटर स्लाइड को सिरफिरे लोगों के लिए बनाया गया है इस स्लाइड में बहुत सारे खतरनाक हादसे भी हो चुके हैं जिनमें लोगों को हड्डियां टूटने के साथ-साथ बहुत सारे मौत भी हुए हैं 2016 में इसी स्लाइड में एक बच्चे की मौत हो गई थी इसीलिए अभी इस स्लाइड को बंद कर दिया गया है

दोस्तों यह था कुछ कमाल के वाटर स्लाइड मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल काफी पसंद आया होगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ