एलोन मस्क कैसे अपने अरबो खर्च करते है ? how Elon Musk spends his billions
एलोन मस्क कैसे अपने अरबो खर्च करते है ?
अगर एवरेज इंसान हर महीने साल ₹300000 कमाए तो एलोन मस्क जैसा दौलतमंद होने में उसे 30 साल लग जाएंगे शायद आपको पता होगा कि कैसे एलोन मस्क ने एक ही साल में जैफ बेजॉस को पीछे छोड़ कर कुछ दिनों के लिए एलोन मस्क दुनिया की सबसे अमीर आदमी बन गए थे हालांकि दुनिया का सबसे अमीर आदमी बदलता ही रहता है टेस्ला स्पेसएक्स ओपन एआई द बोरिंग कंपनी एक्स स्टर्लिंग के मालिक एलोन मस्क आज की तारीख में 180 बिलीयन डॉलर का मालिक जो इंडियन रुपीस में 13680 अरब रुपए होते हैं
यह कहना गलत नहीं होगा अकेले ही एलोन मस्क कहीं सारी देस से भी ज्यादा अमीर है अल्जीरिया कुवैत कतर और ओमान समेत 180 बिलियन डॉलर जीडीपी से भी कम है इंसान की फितरत है जब उसके पास बहुत सारा पैसा आ जाता है तो खर्चा भी बहुत करने लगता है एलोन मस्क को बहुत सारी गाड़ियां तो पसंद नहीं है लेकिन इतना पसंद है उन्होंने एक गाड़ी बनाने वाली कंपनी खड़ी कर दी जिसका नाम टेस्ला है
एलोन मस्क को नई-नई मोडल की गाड़ियां तो पसंद है लेकिन हीरोइन मस्त पुरानी गाड़ियों का भी शौकीन है 1976 lotus Esprit मॉडल की गाड़ी जो जेम्स स्पॉन्ड की मूवी में the spy who loved me मे इस्तेमाल किया गया था यह गाड़ी एक ही बटन से अपना रूप बदल लेती थी एलॉन मुस्क को बचपन से ही यह गाड़ी बहुत पसंद थी इसलिए जब इस गाड़ी की नीलामी होने लगी तो बिना समय गवाएं एलोन मस्क ने यह गाड़ी खरीद ली लेकिन जब बाद में पता चला कि यह गाड़ी अपना रूप नहीं बदलती है तो उन्होंने सोचा कि इस गाड़ी को टेस्ला कंपनी में भेज कर इसे सच में रूप बदलने वाला कार बना देंगे 1978 लांच होने वाली bmw 320i भी एलोन मस्क की कार कलेक्शन का हिस्सा थी यह कार जीरो पॉइंट हंड्रेड का स्पीड सिर्फ 10 सेकंड में पार करता था
इसके अलावा 1997 McLaren F1 एलोन मस्क की कार कलेक्शन का हिस्सा है जो एक खराब परिस्थिति में खराब हो गई थी जब लोन मस्की की फैमिली बड़ी हो रही थी तो उनको एक बड़ी गाड़ी की जरूरत थी उस समय टेस्ला सिर्फ दो लोगों के लिए गाड़ियां मैन फैक्चर करती थी इसलिए उन्हें Audi q7 को खरीदना पड़ गया इसके अलावा porche 911 turbo टेस्ला मॉडल एस परफारमेंस टेस्ला साइबर्ट्रक भी एलोन मस्क की कलेक्शन का हिस्सा है
गाड़ियों से हटकर के आगर आलीशान घर की बात की जाए तो टोटल हंड्रेड मिलियन डॉलर यानी 760 करोड रुपए का घर सिर्फ कैलिफ़ोर्निया शहर में मौजूद है लेकिन एक अच्छी बात है एलोन मस्क ने एक ट्वीट के जरिए बताया था कि वह सारी अपनी घर भेज करके रेंट के रूम में रहना पसंद करेंगे क्योंकि जहां पर एलोन मस्क रहते थे वहां पर लोग उनसे मिलने आते थे और इन पसंद करते थे आजू बाजू जितने भी घर थे वही बताया करते थे कभी एलोन मस्क जा रही और कब आ रहे हैं इसीलिए एलॉन मुस्क ने आजू बाजू का जितना भी घर था सब खरीद ली अब हर पुराना घर की बात करें तो एलोन मस्क के पास एक 100 साल पुराना एक घर है जिसकी आज की कीमत 265 करोड़ रूपए है 16000 स्क्वायर फुट में फैला हुआ है
एलोन मस्क कैसे अपने अरबो खर्च करते है ? how Elon Musk spends his billions
और इस घर में एक्सपेंसिव फर्नीचर मौजूद है एक मेरे रूम आलीशान बरामदा एंटीक एंड ट्रेस आलीशान किचन और आउटडोर पूल भी मौजूद है इस घर से सेंट फ्रांसिस की खूबसूरत नजारे देखी जा सकती हैं एलोन मस्क कार्य है तमाम प्रॉपर्टी बेचने का इरादा है जिसमें कई सारे घर सेल के लिए Zillow नाम की वेबसाइट पर ऐड भी हो चुकी है और हां रेड फोर्ट कैलिफ़ोर्निया में एक घर था जिसमें वह अपने वाइफ के साथ रहते थे 2014 में फरीदा जाने वाला या घर देखने में काफी मॉडर्न नजर आता है यह घर 2019 में 4 मिलियन डॉलर यानी ₹300000000 मे बेच दिया हैरान होने की बात तो यह है की अलोन मस्क के पास बहुत सारी प्रॉपर्टी हैं लेकिन वह अपने कंपनी के सोफे पर ही सोना पसंद करते हैं एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया एलोन मस्क 1 दिन में 15 घंटे काम करते हैं अपनी फैक्ट्री का काम देखने और खुद काम करने के लिए कंपनी में सोते हैं
इसके अलावा एलोन मस्क पार्टी और मौज मस्ती के लिए कोई याट तो नहीं रखे है लेकिन इनके पास दो प्राइवेट जेट्स जरूर मौजूद है अब चाहे एक जगह से दूसरी जगह पर कहीं पर जाना हो या फिर स्पेसएक्स की कामों से तुरंत जाना हो तो यह अपने प्राइवेट जेट्स का इस्तेमाल करते हैं एलोन मस्क के पास दो gulfstream g650 मौजूद है जिसमें 17 लोग आराम से बैठ सकते हैं सीट को कभी भी बेड के रूप में बनाया जा सकता है और साथ ही साथ इसमें इंटरटेनमेंट बाथरूम और किचन भी मौजूद है
और इसकी कीमत 65 मिलियन डॉलर है जो 490 करोड रुपए बनते हैं और ऐसे दो हवाई जहाज एलोन मस्क के पास मौजूद है एलोन मस्क के तरक्की से लेकर उनकी किए गए खर्ची को जानकर आपको यह बात तो पता चल गई होगी कि एलोन मस्क दूसरे विलियर्स की तरह खर्चा करने के बजाए वह अपना सारा पैसा फ्यूचर में लगाते हैं दोस्त मुझे उम्मीद है की एलोन मस्क का यह आर्टिकल आपको बहुत पसंद आया होगा
एलोन मस्क कैसे अपने अरबो खर्च करते है ? how Elon Musk spends his billions
0 टिप्पणियाँ