8 सबसे विचित्र और खतरनाक झूले | 8 Most Insane Amusement Rides Around The World

8 सबसे विचित्र और खतरनाक झूले | 8 Most Insane Amusement Rides Around The Worl


बचपन में हमें झूलों पर बैठने का शौक तो होता ही है और हम  झूलों पर बैठकर उसका आनंद भी लेते हैं लेकिन हमारा मन थोड़ा कुछ अलग करने को कहता है तो आज मैं आप लोगों के लिए कुछ खतरनाक झूले के बारे में बताने वाला हूं और कुछ झूले तो ऐसे भी हैं कि इस में बैठने से पहले आप का इंश्योरेंस भी कराया जाता है

नंबर 8 The Tempesto ~ 

यह बहुत ही रोमांचक झूला है इसका नाम द टेंपेस्टटू दिया गया है और इससे वर्जिनियां की एक के एक पार्क में बनाया गया है यह झूला हजारों लोगों को अपनी तरफ अट्रैक्ट करता है लेकिन बैठने के बाद लोगों की हालत खराब हो जाती है किसी को चक्कर आता है तो किसी को उल्टी कोई तो बेहोश हो जाता है यह झूला 100 किलोमीटर प्रति घंटा के स्पीड से 46 मीटर की ऊंचाई तय करता है

 नंबर 7 The Tilt ~ 

दोस्तों अगर आपको ऊंचाई से डर नहीं लगता है और ऊंची ऊंची बिल्डिंग स्कोर देखना काफी पसंद है तो यह झूला आपके लिए ही है यह झूला शिकागो में मौजूद है जिसका नाम द टिल्ट है और इस झूले से आप एक हवा में उड़ती चिड़िया की तरह मजे ले सकते हैं और इस झूले में आपको ऐसा एक्सपीरियंस मिलेगा जिसे आप कहेंगे कि ऐसा एक्सपीरियंस मुझे पहली बार मिला है यह झूला एक बार में 8 लोगों को पूरे 1 मिनट तक 120 डिग्री पर टिल्ट कर देती है और इसमें आप को डरने की कोई बात नहीं है क्योंकि इसमें सेफ्टी की काफी चीजें मौजूद होती हैं

नंबर 6 Alpine Coaster ~ 

इस झूले में बैठना हर किसी को पसंद है क्योंकि इस में बैठने पर जो खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है वह कहीं नहीं मिलेगा सुजरलैंड की पहाड़ियों में बना यह अल्पाइन कोस्टर सबका मन मोह लेता है दिखने में जितना सुंदर है उतना ही खतरनाक है क्योंकि इसमें किसी तरह का ब्रेक नहीं है इसका घुमावदार एक्सपीरियंस लोगों को अपना बचपन याद दिला देता है

नंबर 5 Skytower ~

 दोस्तों पीस है आपके सामने स्काईटावर डेनमार्क जो कुछ लोगों के लिए बनाया गया है तू इसमें कुछ इस तरह से मजा लिया जाता है कि लोगों को 100 फीट की ऊंचाई पर बांध दिया जाता है और फिर खोल दिया जाता है 90 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से लोग नीचे गिरते हैं नीचे बंधे हुए नेट में गिर जाते हैं लेकिन यह कमजोर दिल वालों के लिए बिल्कुल नहीं है क्योंकि ऊपर से गिरने पर ऐसा ही लगता है कि यह गिरकर मैं मर जाऊंगा लेकिन नीचे बना हुआ नेट आपको कुछ नहीं होने देता है

नंबर 4 Underground Roller Coaster ~ 

200 जापान में बनी इस कमाल के रोलर कोस्टर लोगों को एक अंडर ग्राउंड लोकेशन पर ले जाता है और इसे देखने पर ऐसा महसूस होता है कि यह आपको पानी के अंदर ले जा रहा है यह सिर्फ आपको पानी के अंदर नहीं ले जाता है बल्कि आपको 114 फीट खतरनाक ऊंचाई पर भी ले जाता है इस पर बैठ कर के आप राहों पर चल रही गाड़ियां और बड़ी-बड़ी बिल्डिंग्स भी देख सकते हैं हालांकि यह झूला उतना खतरनाक नहीं है लेकिन काफी मजेदार है

नंबर 3 The Pendulum Ride ~

दोस्तों अगर आप एक्सट्रीम राइड के दीवाने हैं और हर वक्त कुछ नया करने की सोचते हैं तो यह कमाल की राइड आपके लिए ही बनी है यह झूला पेंडुलम की तरह दोनों तरफ घूमती है यह आपको 120 किलोमीटर की रफ्तार से हवा में डेढ़ सौ फीट तक की ऊंचाई मिले जाता है यह झूला देखने में तो मजेदार होता है लेकिन उतना मजेदार नहीं होता है

नंबर 2 X-Scream ~

रोमांचक के दीवानों इस झूले के बारे में हम जितना बताएं उतना ही कम है यह बेहद खतरनाक झूला लक्मेगस  में एक टावर पर बनी है 50 किलोमीटर की स्पीड पर लोगों को 900 फीट ऊपर बिल्डिंग कि कोनी पर लटका देती है यह झूला सबसे ऊंचा झूला रखने का रिकॉर्ड भी रखती है इस पर बैठने वाले लोगों को लगता है कि यह झूला कभी भी नीचे गिर जाएगा लेकिन ऐसा कुछ होता नहीं है

नंबर 1 Royal Rush Sky Coaster ~ 

दोस्तों  रॉयल ड्रेस  स्काई कोस्टर कोलोराडो में मौजूद है और यह राइड साडे 300 मीटर खाई के ऊपर बनी है जो अपने आप में ही एक  स्ट्रीम बना देती है यह राइड करने से पहले लोगों को अच्छी तरह से बांधा जाता है और फिर बहुत ऊंचाई पर एक केबल्स से अटैच कर दी जाती है जो लोगों को सुरक्षित रखती है उसके बाद लोग बहुत ही अच्छा एक्सपीरियंस लेते हैं और हमेशा केवल लोगों को सेफ रखती है और बेहतरीन मजा लेते हैं लोग

तो दोस्त मुझे उम्मीद है आपको यह सारे झूले के बारे में जानकर काफी अच्छा महसूस हुआ होगा

8 सबसे विचित्र और खतरनाक झूले | 8 Most Insane Amusement Rides Around The World

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ