दुनिया के सबसे लग्जरी याट | 6 Most Luxury Yachts In The World
दुनिया के सबसे अमीर लोग बहुत सारे स्पोर्ट्स कार और प्राइवेट जेंट्स तो रखते ही हैं और साथ में ही लगभग बहुत सारे बिलियनर्स के पास अपनी हैसियत की हिसाब से लग्जरी याट तो मौजूद है ही लेकिन मैं आपको इन सभी लग्जरी याट मे से 6 सबसे महंगी लग्जरी याट के बारे में बताने वाला हूं और साथ में इन सभी लग्जरी याट के मालिक का नाम भी बताऊंगा चलिए अब जान लेते हैं
नंबर 6 Sameralda ~
दुबई के शाही मेंबर और दुबई के क्राउंड प्रिंस शेख हमदान के पास एक सुपर याट मौजूद है और इस सुपर याट का नाम sameralda है इस याट में शेख हमदान के साथ साथ उनकी 11 करीबी दोस्त सफर कर सकते हैं क्योंकि यह इनकी प्राइवेट सुपर याट है इस याट में 24 लोगों के लिए एक अलग से जगह है जो शेख हमदान के गेस्ट के लिए मौजूद है और इसी याट में लग्जरी स्वीट्स डायनिंग एरिया नोज मिनी पूल और एक हेली बेड भी मौजूद है कुल मिलाकर बात की जाए तो इस याट मैं सभी तरह की ऐसो आराम की चीजें मौजूद है इस लग्जरी याट को शेख हमदान ने 70 मिलियन डॉलर में खरीदी थी जो तकरीबन इंडियन रुपीस में 525 करोड रुपए होते हैं
नंबर 5 Seven sins ~
यह सुपर याट जनवरी 2017 में इटालियन कंपनी सेन लोरेंजो की तरफ से लांच की गई थी पानी में तैरती हुई यह लग्जरी याट 52 मीटर लंबी है जिसमें 10 लोग ऐसो आराम से सफर कर सकते हैं इस याट में एक बार ओपन किचन और बारबीक्यू एरिया भी मौजूद है और साथ में इस सुपर याट में इंटरटेनमेंट की चीजें मौजूद होने के कारण सफर को और भी मजेदार बना देता है और एक ओपन डाइनिंग स्पेस 5 लग्जरी बेडरूम भी मौजूद है जिन का डिजाइन बेमिसाल है इस याट की खिड़कियां जानबूझकर बड़ी रखी गई हैं ताकि गेस्ट को समुंदर का देखने का नजारा रोमांचक लगे seven sins याट एक और खास बात है क्योंकि इस याट में एक स्विमिंग पूल भी है जो कांच का बना है और इस याट की कीमत 34 मिलीयन डॉलर है और इंडियन रुपीस में 255 करोड रुपए होते हैं
नंबर 4 Khalilah ~
चमकती दमकती इस याट का नाम khalilah है जो पॉमर चांसंस ने 2014 में बनाया था इस याट में एक-एक पार्ट बहुत ही यूनिक है और इसमें 11 गेस्ट के सफर करने का बंदोबस्त किया गया है और साथ में 9 लोगों के लिए और भी जगह मौजूद है इस याट की एक एक चीज है बहुत ही खूबसूरत हैं जो गोल्डन कलर से पेंट किया गया है जिसकी वजह से इसे हर तरफ से देखने पर चमकती हुई नजर आती है इस याट में हाई टेक इंजन इंस्टॉल किया गया है ऊपर की तरफ शानदार डाइनिंग टेबल और बारबीक्यू भी मौजूद है जो रात को समुंदर के बीचो बीच डिनर करने पर वाकई में काफी अच्छा एक्सपीरियंस देता है इसके साथ साथ इस याट में एक सैलेड स्पा और स्विमिंग पूल भी है जिसमें तीन लोग क्रूस के दौरान रिलेक्स कर सकते हैं अब इंटीरियर की बात की जाए तो इंडोर डायनिंग वुडन बार रूम्स और जिग्नेसीएम के अंदर से ओसम की पीनोग्रामीक व्यू को इंजॉय किया जा सकता है साथ ही साथ khalilah मे 7 मीटर लंबी स्पीड जटपोट रखा गया है और जेट स्टिक पैडल बोट भी रखे गए हैं सिर्फ 1 हफ्तों के लिए khalilah 280000 डॉलर पर रेंट में मिल सकता है यानी सिर्फ 1 हफ्तों के लिए दो करोड़ 1000000 रुपए देने पड़ेंगे जबकि इसकी कीमत 300 करोड़ रुपए हैं
नंबर 3 Martha ann ~
यह याट किसी एक मालिक के लिए नहीं बनाई गई थी बल्कि यह एक इंतहाई चोडर याट है इसमें साथ लग्जरी स्वीट्स मौजूद है इसमें से तीन वीआईपी स्वीट्स रखे गए हैं martha ann में एक लिमोजीन की स्पीड बोट इन्फ्लेटेड बोट और जेट स्की भी मौजूद है जो समुद्र के बीचो-बीच फिशिंग या फिर वाटर स्पोर्ट्स के रूप में उपयोग किया जा सकता है याट की नीचे और ऊपर की तरफ एलीवेटर्स मौजूद है जिसकी मदद से याट के अंदर से बड़ी आसानी से एक जगह से दूसरी जगह पर जा सकते हैं और साथ में याट में थिएटर बार जिम एरिया डायनिंग टेबल स्विमिंग पूल और बड़ी-बड़ी खिड़कियां मौजूद है जो समुद्र के नजारों को और भी खूबसूरत बना देती है 1 हफ्तों के लिए martha ann 4 करोड़ 33 लाख रुपए से रेंट पी लिया जा सकता है जबकि इसकी कीमत 525 करोड रुपए हैं
नंबर 2 Venus ~
दुनिया की जानी मानी कंपनी एप्पल कि सीईओ स्टीव जॉब्स जब जिंदा थे तो उन्होंने याट ऑर्डर किया था बहुत लोग जानते हैं कि स्टीव जॉब्स बहुत ही सिंपल डिजाइन के शौकीन थे इसीलिए स्टीव जॉब्स ने अपनी याट का डिजाइन भी सिंपल रखा था इस याट की डिजाइन और कंस्ट्रक्शन में 7 साल लग गए थे जिसमें खुद स्टीव जॉब्स ने दिन रात मेहनत की थी पर बदकिस्मती से स्टीव जॉब्स अपनी बनाई गई याट में सफर नहीं कर पाए इस याट को लांच होने की 1 साल पहले ही स्टीव जॉब्स दुनिया से जा चुके थे लेकिन अब स्टीव जॉब्स की फैमिली के लिए यह एक प्राइवेट याट है इसीलिए किसी को भी इस याट की इंटीरियर के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं है लेकिन यह माना जाता है कि कैप्टन की टेक का सेप ज्यादातर एप्पल लोगो जैसी है और 7 आईमैक्स लगाए गए हैं इस याट को बनाने में 130 मिलियन डॉलर लग गए थे जोकि 975 करोड रुपए होते हैं
नंबर 1- A plus/topaz ~
इस याट के मालिक कोई और नहीं बल्कि शेख मनसूर हैं जो एक पॉलिटिशन अबू धाबी कि रॉयल फैमिली के मेंबर है इसके साथ साथ यूनाइटेड अरब के डे मोटी प्राइम मिनिस्टर और मिनिस्टर ऑफ प्रेसीडेंशियल अफेयर्स भी रह चुके हैं शेख मंसूर ने इस याट को 57 करोड़ पचास लाख डॉलर में ख़रीदा था जोकि इंडियन रुपीस में 4300 करोड रुपए होते हैं a plus/topaz का साइज देख कर ही पता लगाया जा सकता है कि वाकई में यह कोई बड़ी चीज है इसकी लंबाई 482 फीट है जिसमें दो डीजल जनरेटर सिर्फ इलेक्ट्रिक चीजों के लिए उपयोग किया जाता है इस याट एक-दो नहीं बल्कि 8 फ्लोर हैं इंटीरियर की बात की जाए तो एक आलीशान जीमोजी स्विमिंग पूल दो हेलीपैड्स हाईटेक सिंपोजियम होम थिएटर और एक कॉन्फ्रेंस रूम भी मौजूद है एक्सटीरियर पर नजर दौड़ाई जाए तो बॉडी का ज्यादातर हिस्सा बुलेट प्रूफ है जिसमें बुलेट प्रूफ ग्लास का भी उपयोग किया गया है साथ ही साथ सिक्योरिटी के लिए इसके ऊपर एक रेडोर भी भी इंस्टॉल किया गया है यह बात तो जा ही रहे की इन याट को सफर से ज्यादा एडवेंचर रिलैक्सिंग और पार्टी के लिए इस्तेमाल किया जाता होगा
दोस्त मुझे उम्मीद है आपको यह सभी पढ़कर के बहुत मजा आया होगा
दुनिया के सबसे लग्जरी याट | 6 Most Luxury Yachts In The World
0 टिप्पणियाँ