30 Intresting Facts About Space Missing From Text Books

 30 Intresting Facts About Space Missing From Text Books

जमीन से देखने पर आसमान Blue ओर Space से देखने पर Black क्यों दिखता है Science वाले Earth  पर मौजूद Oceans से ज्यादा 18करोड़ KM दूर Mars को ज्यादा क्यों जानते है और Space में मौजूद Astronotes का कद कैसे बड़ा हो जाता है Viral Sam में आपका स्वागत है 


जमीन से देखने पर आसमान Blue ओर Space से देखने पर Black क्यों दिखता है Science वाले Earth  पर मौजूद Oceans से ज्यादा 18करोड़ KM दूर Mars को ज्यादा क्यों जानते है और Space में मौजूद Astronotes का कद कैसे बड़ा हो जाता है Viral Sam में आपका स्वागत है 

नाजरीन ये है Milky Way Galaxy ओर इसके Galaxy में मिट्टी के जरे जितना है हमारा Earth जहां हम आज रहते है हैरत की बात ये है कि ऐसी 125Arab Galaxies पूरी Univers में मौजूद है ओर आज इस Article आप जानेंगे हमारे दुनिया के गीरत इस Space के 30  Intresting Facts 

No 1 -1977 में Nasa ने एक Space Craft DSpace जाने के लिए Launch किया था इस Space Craft का नाम Voyager 1 है तो 2012 में Interstellar Space में दाखिल हुआ था और ये Earth से 22अरब किलोमीटर के फैसले पर मोजूद है मुसलसल Nasa को इस Univers की तश्वीर भेज रहा है 

No 2-Earth में तो हम रोजाना एक चंद देखते है लेकिन हमारे Soler System में एक Planet ऐसा भी है जिसके Total 79Moons है जी हाँ jupiter जो earth से 907Million KM दूर ह उसके Total 79 Moons है Mercury ओर Venus हमारे Soler System में वाहिद ऐसे Planet है जिनके पास एक भी चांद मौजूद नहीं 

No 3-Science के मुताबिक earth पर इंसान आज से 50 लाख साल पहले आया था लेकिन हमारा soler System इंसान के आने से भी 450करोड़ साल पुराना है 

No 4- Mount Everest हमारी दुनिया का सबसे ऊंचा पहाड़ है जो दुनिया की सबसे ऊंची Building Burz खलीफा से 10गुना ज्यादा बड़ा है लेकिन हैरान कर देने वाली बात ये है कि Maount Everst से भी 3गुना ज्यादा बड़ा एक पहाड़ है Mars पर मौजूद है जो Olympus mons के नाम से जाना जाता है 

No 5- लाइट की speed 1800करोड़ पर Hour है अगर कोई चीज इस Speed से Space ने एक साल Travel करती रहे और एक साल बाद वो जितना भी डिस्टेंस तय करेगी उसको 1Light Year बोला जाता है 

 No 6- हमारा Earth Milky Way Galaxy का हिस्सा  है और यर गैलेक्सी 105700 लाइट Years जितनी बड़ी है और ऐसी 125अरब Galaxies पूरी Univers में मौजूद है जिनका अभी तक हमने सुराग लगाया है 

No 7- एक अंदाजे के मुताबिक सूरज का वजन Earth से 3लाख 30 हजार Time ज्यादा है 

Fact 8- Total 11 लोगो ने चांद पर कदम रखा था nasa के मुताबिक चांद पर उनके जूतों के निशान अभी तक मौजूद है और कभी भी नहीं मिटेंगे क्योंकि चांद पर हवा मौजूद ही नही है निशानात को मिटा सके 

Fact 9- अगर किसी इंसान का वजन जमीन पर 80KG है तो Mars पर जाने के बाद उसका वजन 60% Less कम हो जायेगा यानी सिर्फ 48KG रह जायेगा क्योंकि Mars पर Earth के मुकाबले में कम Gravity है 

No 10- Earth पर एक दिन पूरे 24 Hours का होता है लेकिन mars पर एक दिन 24hour 39Minutes ओर 35Second का होता है इसी तरह Earth पर एक साल 365 Days का होता है लेकिन Mars पर एक साल 687Days का होता है क्योंकि Earth के मुकाबले में Mars सूरज से ज्यादा दूर है तो उसको सूरज के गिर्द गोल चक्र लगाने में ज्यादा वक्त लगता है 

No 11- चांद का दया meter 3474KM इस का मतलब ये है कि अगर चांद अमेरिका में feet होना चाहे तो आराम से हो सकता है उसके बावजूद भी अमेरिका में बहुत जगह बच जाएगी 

No 12- समंदर में ऊंची लहरे हवा चलने की वजह से नहीं बनती बल्कि चांद की वजह से बनती है क्योंकि चांद की Gravity Earth पर मौजूद पानी को अपनी तरफ खींचती है 

No 13 - luto Size में इतना छोटा है कि वो India में भी feet आ सकता है

No 14- सर के बाल तो शायद Count करना मुमकिन हो लेकिन आसमान पर कितने सितारे है ये काउंट करना Possible नही है science वालो ने एक Rough estimate के मुताबिक पूरी दुनिया मे रेत यानी सेंट के जितने भी जररात  मौजूद है उस से भी ज्यादा Stars Space में मौजूद है 

No 15- Internation Space Station Space में मौजूद इंसान की बनाई हुई सबसे ओर बड़ी ओर महंगी चीज है 

No 16- Space में किसी भी Liquid को Free छोड़ा जाएगा तो वो अपने आप Sphere बन जायेगा

No 17- Earth पर 3हिस्से पानी और एक हिस्सा जमीन का है earth पर जितना पानी है उसका सिर्फ 5% हम इंसान एक्स्प्लोर कर चुके है लेकिन earth से 18करोड़ KM दूर Mars पर पानी की तलाश में इंसान अभी तक 15Objects भेज चुका है 

No 18 - दुनिया ने चाहे कितना बड़ा Telescope भी क्यों ना हो 5% से ज्यादा Univers नही देख सकता 

No 19-  सूरज की रोशनी को जमीन तक पहुंचने में 10Minute लगते है यानी Sunset के दौरान जब सूरज इस Point पर होता है वो असल मे Set कर चुका होता है पर हमें 10 Minute बाद पता लगता है 

No 20- International Space Station 24Hour में हमारी दुनिया के गिर्द 16चक्कर लगा लेता है यानी हर 92Minutes में वो पूरा एक चक्र Complete कर लेता हैं 

No 21-  2016 में Science वालो को Space से एक Radio Signal recieve हुआ जो तकरीबन 5billion Light Years दूर से आया था जिसका मतलब ये हुआ कि जिस वक्त ये सिग्नल इतनी दूर से Transfer हुआ था उस वक़्त हमारी दुनिया भी मौजूद नही थी 

No 22-  Earth पर हमने आसमान से पानी की बारिश और बर्फ गिरते तो देखी है लेकिन Venus पर बारिश Sulfuric Acid की होती है और बर्फ की जगह आसमान से लोहा गिरता है

No 23-  Space बिल्कुल खामोश होती है इतनी खामोश के Space में एक साथ मौजूद Astronotes को एक दूसरे की आवाज भी नही सुनाई दे सकती क्योंकि हमारे कानो तक हवा के जरिये आती है जो Space ने मौजूद नहीं 

No 24- Space में जाते ही Astronotes की Height 5CM तक बढ़ जाती है क्योंकि Space में Gravity ना होने की वजह से इंसान के अंदर मौजूद bone Joint Expend हो जाते है 

No 25-  International Space station earth पर मौजूद 90% Population को आसानी से देख सकता है जब भी आसमान पर कोई सितारे जैसे चीज तेज रफ्तार से चलती हुई दिखे तो समझ जाएं कि ये International Space Station है 

No 26- Space में Astrontes को डकार नही आ सकती क्योंकि Gravity ना होने की वजह से पेट ने मौजूद गैस खाने से अलग नही हो सकती इसी तरह Gravity न होने की वजह से Space में Pan भी काम नही करता 

No 27- हर साल चांद हमारी दुनिया से 4CM दूर होता जा रहा है 

No 28-  बेशक earth ओर Mars एक ही सूरज share करते है लेकिन earth पर Sunset Orange होता है और mars पर Blue 

No 29- Space में बेशुमार Asterioid घुम रहे होते है जो अगर हमारी दुनिया मे दाखिल हो जाये तो बहुत नुकसान पहुंचा सकते है लेकिन एक ऐसा Planet है जो हमारी Earth पर आने वाले Asteroid को अपनी तरफ खेंच कर हमें महफूज़ रखता है और वो प्लेनेट है Jupiter जो हमारे Soler System का सबसे बड़ा प्लेनेट है और अपनी Gravity की वजह से ज्यादातर asteroid को अपनी तरफ खेंच लेता है 

No 30 - हमारी दुनिया मे जमीन पत्थर और मिट्टी से बनी हुई है लेकिन हमारी दुनिया से 40Lights Years दूर एक ऐसा प्लेनेट मौजूद जहाँ मिट्टी और पत्थर की जगह सिर्फ Diamonds ही Diamonds है और इस Planet को Super Earth का नाम दिया गया है जमीन से देखने पर आसमान Blue ओर Space से देखने पर आसमान Black दिखता है क्योंकि Lights 7 Color से मिलकर बनी होती है जब Sun Light Earth के Atmosphere दाख़िल होती है तो Blue Color अपनी छोटी Wave की lenth की वजह से Earth के Atmosphere में मौजूद गैस से टकरा जाता है जिसके वजह से Blue Color की Light आसमान में फेल जाती है और इस वजह से हमें आसमान Blue दिखता है रात के Time पर जब सूरज मौजूद नहीं होता तो हमे आसमान का असल कलर देखने को मिलता है 

उम्मीद है Viral Sam का ये Article आपको पसंद आया होगा


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ